GPSSB Recruitment 2022: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board, GPSSB) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Female Health Workers, FHW) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बोर्ड स्वास्थ्य कर्मियों के तीन हजार से अधिक पदों को भरेगा। इसके लिए उम्मीदवार gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार जीपीएसएसबी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 के लिए 26 अप्रैल 2022 से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 10 मई 2022 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन करना होगा। बता दें कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग ले चुके उम्मीदवार इस भर्ती के पात्र हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 26 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2022
कितने पदों पर भर्ती – 3137 पद

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एनएमसी, कंप्यूटर ज्ञान) होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को गुजराती या हिंदी या दोनों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए।




Source link