UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 18 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। आयोग द्वारा इस परीक्षा को नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके बाद सभी योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

UP PET 2022: ग्रुप बी और सी पदों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है। पिछले साल आयोग द्वारा यह परीक्षा 24 अगस्त 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

UP PET Eligibility: यह उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इस परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं पास / समकक्ष या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

UP PET Exam Pattern: 120 मिनट की परीक्षा
उत्तर प्रदेश प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट में उम्मीदवारों से भारतीय इतिहास, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, तर्क एवं तर्कशक्ति, सामयिकी, सामान्य जागरूकता आदि विषयों से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।‌


Source link