UPSC CDS II Exam 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) II एग्जाम 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी योग्य उम्मीदवार UPSC CDS II Exam 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 7 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू की जा चुकी है।
UPSC CDS II 2022: इतने पद खाली
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 339 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 100 पद, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 22 पद, एयरफोर्स एकेडमी के लिए 32 पद और ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी के लिए 185 पद शामिल हैं। इंडियन मिलिट्री एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों 56100 रुपए महीने का स्टाइपेंड किया जाएगा।
UPSC CDS Exam 2022: ऐसे होगी परीक्षा
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन में उम्मीदवारों से इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से कुल 300 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। हालांकि, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को केवल इंग्लिश और जनरल नॉलेज का पेपर देना होता है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
UPSC CDS II Application 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सभी योग्य उम्मीदवार UPSC CDS II Examination 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 7 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
Source link