UPSC Exam, UPSC Mains 2021, UPSC Admit Card 2021: सभी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने से पहले नोटिस में दिए गए आवश्यक निर्देश ज़रूर पढ़ लें।

UPSC Admit Card 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (मेन्स) एग्जामिनेशन 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग द्वारा यह परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, शिमला और नागपुर सहित देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download UPSC IFS Mains Admit Card 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘What’s New’ सेक्शन में जाएं और फिर ‘e-Admit Card: Indian Forest Service (Main) Examination, 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें और फिर सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

स्टेप 4: इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मेन्स एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 6 मार्च 2022 तक उपलब्ध रहेगी। इस परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link