UP Police Constable Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने कोविड-19 और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के कारण आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।

UP Police Constable recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, UPPRPB) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत हेड ऑपरेटर्स के 900 से अधिक पदों को भरा जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर प्रकाशित लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने कोविड -19 महामारी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के कारण आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अंतिम तिथि को 28 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिय गया है।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेडियो कैडर में कुल 936 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें हेड ऑपरेटर्स के 828 और हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक) के 108 पद शामिल है। इसके तहत अनारक्षित श्रेणी में 379 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 92 पद, अन्य पिछणा वर्ग के लिए 252 पद, अनुसूचित जाति के लिए 195 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 18 पद आरक्षित हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर साइंस / आईटी या मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2022 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक दिया जाएगा। हेड ऑपरेटर्स और हेड ऑपरेटर्स (मैकेनिक) के पद के लिए उम्मीदवार को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in देखते रहें।




Source link