SSC Delhi Police HC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी योग्य उम्मीदवार SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 16 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू की जा चुकी है।

Head Constable Job 2022: इन पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के कुल 835 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पुरुष हेड कांस्टेबल के 559 पद और महिला कॉन्स्टेबल के 276 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

Delhi Police Job 2022: ऐसे होगा चयन
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्यूटर से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.50 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

SSC Recruitment 2022: इस तारीख तक करें आवेदन
सभी योग्य उम्मीदवार Head Constable in Delhi Police Examination 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link