PPSC Recruitment 2022: ग्रेजुएशन पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 जून 2022 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in के जरिए 5 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 198 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PPSC Senior Assistant Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
सीनियर असिस्टेंट – 128 पद
प्रधान कार्यालय – 21 पद
अधीनस्थ कार्यालय – 61 पद
जल आपूर्ति और स्वच्छता – 13 पद
लोक निर्माण – 78 पद
गृह मामले और न्याय – 1 पद
उत्पाद शुल्क और कराधान – 12 पद
ग्रामीण विकास एवं पंचायत – 4 पद
राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन (वित्तीय आयुक्त सचिवालय) -8 पद

PPSC Senior Assistant Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

PPSC Senior Assistant Bharti 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। अधिकतम उम्र सीमा में एससी व बीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

PPSC Vacancy 2022: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

PPSC Senior Assistant Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए OPEN ADVERTISEMENT सेक्शन में जाएं।
-यहां सीनियर असिस्टेंट पद के लिए Apply के लिंक पर क्लिक करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Govt jobs 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 जुलाई 2022




Source link