UP Police Recruitment 2022: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UP Police Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर आवेदन कर सकेंगे।
जारी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कुल 26,382 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें, कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) के 26210 और फायरमैन के 172 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा। जिसके बाद उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने हेड रेडियो ऑपरेटर / हेड मैकेनिक ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर / डायरेक्टर और रेडियो वर्कशॉप स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से 2400 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 20 जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
Source link