MPPEB Sub Engineer Recruitment 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( MPPEB ) ने सब इंजीनियर सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 9 अप्रैल 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 23 अप्रैल 2022 तक चलेगी।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल आनलाइन आवेदन की मान्य होगा। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ही इन पदों के लिए आवेदन करें। सब इंजीनियर सहित विभिन्न पदों के कुल 3435 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
MPPEB Sub Engineer Vacancy 2022 Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
MPPEB Sub Engineer Bharti 2022 Age Limit: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
MPPEB Sub Engineer Notification 2022 Exam Fee: परीक्षा शुल्क
अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए परीक्षा फीस देना होगा।
MPPEB Sub Engineer Recruitment 2022 Selection Process: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 6 जून 2022 से किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 7 बजे से 8 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
MPPEB Recruitment 2022 Important Dates: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 23 अप्रैल 2022
Source link