Karnataka KSEEB SSLC Result 2022: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) द्वारा कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 19 मई 2022 को घोषित किया जाएगा। जिसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या sslc.karnataka.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
KSEEB SSLC Result 2022: इतने बजे घोषित होगा परिणाम
राज्य शिक्षा मंत्री बी.सी नागेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से परीक्षा की तारीख और समय घोषित किया था। जिसके अनुसार कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। हालांकि, डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक 1 बजे एक्टिवेट होगा। छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट भेजा जाएगा। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
How to download Karnataka KSEEB SSLC Result 2022
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या sslc.karnataka.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे Karnataka SSLC Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 4: अब छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
KSEEB 10th Result 2022: इतने छात्र परीक्षा में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना होगा। यदि छात्र इससे कम अंक प्राप्त करते हैं तो उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा जून के आखिरी सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। कर्नाटक बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए छात्र यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
Source link