RPSC Senior Teacher Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न विषयों के 417 सीनियर टीचर के पदों पर भर्तियों का नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 23 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए 21 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

यहां इस भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जा रही है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RPSC Senior Teacher New Notification 2022: रिक्त पदों की संख्या
संस्कृत – 91 पद
हिन्दी – 56 पद
अंग्रेजी – 21 पद
सामाजिक विज्ञान – 120 पद
गणित – 47 पद
विज्ञान – 82 पद

RPSC Senior Teacher Bharti 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

RPSC Senior Teacher Vacancy 2022 : आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 350 रूपए, ओबीसी वर्ग को 250 और एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को 150 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022: चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन प्रतियोगित परीक्षा के लिए किया जाएगा। परीक्षा तिथि और समय की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

शिक्षक भर्ती 2022: ऐसे करे आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए RPSC Online पर क्लिक करें।
3.मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4.आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Teacher Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 21 जून 2022




Source link