Karnataka PUC II Result 2022 Declared: कर्नाटक बोर्ड ने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC) II बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आज यानी 18 जून को घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कर्नाटक बोर्ड पीयूसी II का रिजल्ट एसएमएस पर चेक करने के लिए छात्रों को KAR12<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप कर के 56263 पर भेजना होगा।

Karnataka PUC II Result 2022: इस साल का पास प्रतिशत
इस साल कर्नाटक पीयूसी II बोर्ड एग्जाम में 61.88% छात्रों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 68.72% और लड़कों का 55.22% दर्ज किया गया है। बता दें कि इस साल कर्नाटक बोर्ड की परीक्षा में 6,83,563 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। इसमें से 4,22,966 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है।

Karnataka 2nd PUC Result 2022: यह हैं तीनों स्ट्रीम के टॉपर
कर्नाटक पीयूसी II रिजल्ट 2022 के अनुसार आर्ट्स स्ट्रीम में श्वेता ने 594 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में मानव ने और साइंस स्ट्रीम में सिमरन ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, पिछले साल देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से कर्नाटक सरकार ने सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया था।

Karnataka PUC II Result 2022: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
कर्नाटक बोर्ड द्वारा प्री यूनिवर्सिटी कोर्स बोर्ड एग्जाम 16 अप्रैल से 4 मई 2022 तक आयोजित किया गया था। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी और इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया गया था।




Source link