India Post Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने दिल्ली सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Delhi Postal Circle Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट के 72 पद, पोस्टमैन के 90 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 59 पदों पर भर्ती की जाएगी। पोस्टल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद पर भर्ती के बाद वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 12 नवंबर 2021 को 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं / 12वीं पास होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UGC NET 2021 Admit Card: यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार India Post Delhi Circle Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज ‘Assistant Director (R&E), O/o the Chief Postmaster General, Delhi Circle, Meghdoot Bhawan, New Delhi -110001’ पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से 12 नवंबर 2021 तक भेज सकते हैं। इस तारीख के बाद भेजे गए किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

UP Teacher Recruitment 2021: यूपी शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक


Source link