BPSC 65th Final Result 2021: BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए 423 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया था।

BPSC 65th Final Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 में चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से 423 रिक्तियों के मुकाबले कुल 422 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। गौरव सिंह ने परीक्षा में टॉप किया है जबकि चंदा भारती और सुमित कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

BPSC 65 CCE Exam (प्रीलिम्स/मेंस) में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी । उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय डाक में इन पदों पर निकली नौकरी, 81 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

BPSC 65th Final Result 2021: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गये लिंक ‘Final Results: 65th Combined Competitive Examination’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट का पीडीएफ होगा।
स्टेप 4: इस पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे।

BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए 423 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया। बीपीएससी 64वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम जून में घोषित किया गया था। कुल 1454 उम्मीदवारों ने अंतिम परीक्षा पास की थी।

UGC NET 2021 Admit Card: यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

इस एग्जाम की कट- ऑफ अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए रिटेन एग्जाम में 447 और फाइनल एग्जाम में 432, अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का कट ऑफ 438 और फाइनल एग्जाम का कट ऑफ 515 था। एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का कट ऑफ 397 और फाइनल एग्जाम का कट ऑफ 507 है। एससी महिला उम्मीदवारों के लिए रिटेन एग्जाम का कट ऑफ 385 और फाइनल एग्जाम का कट ऑफ 482 रहा।


Source link