IBPS RRB Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक में ऑफिस असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार IBPS RRB Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 27 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू की गई है।

IBPS Recruitment 2022: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 8106 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें, ऑफिस असिस्टेंट के 4483 पद, ऑफिसर स्केल I के 2676 पद, ऑफिसर स्केल II के 839 पद, ट्रेजरी ऑफिसर के 10 पद, मार्केटिंग ऑफिसर के 6 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 12 पद और ऑफिसर स्केल III के 80 पर शामिल हैं। बैंक में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

IBPS Notification 2022: ऐसे होगी परीक्षा
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I की प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी / क्वांटिटेटिव एटीट्यूड से 80 अंकों के 80 सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाता है। वहीं, मेन्स परीक्षा में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश,‌ हिंदी और न्यूमेरिकल एबिलिटी / क्वांटिटेटिव एटीट्यूड से 200 अंकों के 200 सवाल होते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलता है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

IBPS RRB Exam 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
योग्य उम्मीदवार IBPS RRB XI Exam 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 27 जून 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपए देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link