IBPS RRB PO, Clerk Result 2020: जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी IX या 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब इसे ibps.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

IBPS RRB PO, Clerk Result 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, आईबीपीएस आरआरबी पीओ, क्लर्क परिणाम 2020 घोषित कर दिया गया है। नंबरों के आधार पर, आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क या अधिकारी स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट 2020 के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट जारी की गई है। जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी IX या 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब इसे ibps.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट 30 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन देखी जा सकती है। उम्मीदवारों यहां रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसे कैसे जांचें, इसके स्टेप भी नीचे दिए गए हैं।

How to check provisional allotment reserve list
Provisional allotment reserve list चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको Result for CRP RRB-IXs – Office Assistant & Officer Scale – I Provisional Allotment – Reserve List link का लिंक मिलेगा। उसपर क्लिक करें।
क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। यहां कई लिंक दिए गए होंगे।
अब आपको जिसकी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट चेक करनी है उस लिंक पर क्लिक कर दें।

Indian Railway Recruitment 2021: रेलवे में इस भर्ती के लिए करें आवेदन, न एग्जाम नहीं, न आवेदन फीस

इस बीच, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2021 स्कोरकार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा 25 सितंबर के लिए निर्धारित है। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2021 के रिजल्ट के लिए, जल्द ही ऐसा होने की उम्मीद है। वे सभी जो कार्यालय सहायक प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
CRP RRBs – IX Office Assistant – Provisional Allotment – Reserve List चेक करने का डायरेक्ट लिंकhttps://ibpsonline.ibps.in/rrbb9oajun20/resoapla_aug21/login.php?appid=9e1a5d7b6736871f6c8ae30404e2a529 ये है।

CRP RRBs – IX Officer Scale I – Provisional Allotment – Reserve List चेक करने का डायरेक्ट लिंकhttps://ibpsonline.ibps.in/rrb9as1jun20/res1pala_aug21/login.php?appid=21c84f4c76af82317cffd2cf1f4359da ये है।

Indian Coast Guard Recruitment 2021: ग्रुप बी के इतने पदों पर होगी भर्ती, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


Source link