Haryana Board 10th Topper 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा द्वारा 10वीं का रिजल्ट आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लिंक एक्टिवेट होने के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। इस परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंटल या सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
HBSE 10th Result 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं के टॉपर
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भिवानी की रहने वाली अमीषा प्रकाश ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि, सुनैना कुमार, खुशी जैन और मंजू कुमार ने 497 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। सुहानी, रीना कुमार, हिमांशु कुमार, हिमानी और लव कुश ने तीसरा स्थान पाया है। वहीं, हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में काजल, साइंस स्ट्रीम में पायल और कॉमर्स स्ट्रीम में मुस्कान ने टॉप किया था।
HBSE 10th 2022: ऐसा रहा पास परसेंटेज
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 76.26% और लड़कों का 71.19% दर्ज किया गया है। वहीं, हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 87.08% छात्र- छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। बता दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिवेल्यूएश के लिए छात्र रिजल्ट घोषित होने के 20 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं।
Haryana Board Result 2022: ऑफलाइन मोड में हुई थी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। वहीं, साल 2021 और 2020 में देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए हरियाणा बोर्ड ने परीक्षाएं रद्द कर दी थी।
Source link