CTET 2021: इस साल से यह परीक्षा पेन पेपर मोड की जगह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

CTET 2021: शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए 19 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2021 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, CTET 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और दूसरा पेपर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षक पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर के लिए उपस्थित होना होता है। इस साल से यह परीक्षा पेन पेपर मोड की जगह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Constable Admit Card 2021: सिविल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से कर सकते हैं डाउनलोड

How to apply for CTET 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Apply for CTET December 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 4: फिर आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5: इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें। आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

School Job: सैनिक स्कूल में निकलीं नौकरी, सैलरी 63,200 रुपए महीना तक, ये रहा नोटिफिकेशन

CTET Paper 1 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।


Source link