CISF Constable Recruitment 2022: इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल होने के बाद कैंडीडेट को मेडिकल टेस्ट, पीईटी, पीएसटी और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन क्लीयर करना होगा।
Constable Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कॉन्सटेबल/फायरमैन के पदों पर भर्ती निकाली है और इसके लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर एक डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन पर सारी जानकारी पढ़ने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 4 मार्च 2022 है।
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास कैंडीडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 23 साल है। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क 100 रुपए है। आरक्षित वर्ग को इसमें छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए हो सकता है। इसके अलावा एसबीआई का चालान बनवाकर भी भुगतान किया जा सकता है।
रिक्त पदों की कुल संख्या 1149 है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, पीईटी, पीएसटी और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर होगा। नोटिफिकेशन चेक करने के लिए cisfrectt.in/notifications पर विजिट करें।
Source link