Central Coalfields Limited Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

Central Coalfields Limited Recruitment 2021: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रांची ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CCL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन के 190 पद, फिटर के 150 पद, मशीनिस्ट के 10 पद, टर्नर के 10 पद, प्लंबर के 7 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक्स के 10 पद, कारपेंटर के 2 पद, बुक बाइंडर के 2 पद, फोटोग्राफर के 3 पद, गार्डनर के 10 पद, पेंटर के 2 पद, रिसेप्शनिस्ट के 2 पद, टेलर के 2 पद, सरदार के 10 पद, फूड प्रोडक्शन के 1 पद और अकाउंटेंट के 30 पद सहित कुल 539 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7000 रुपए प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

UPTET 2021: यूपी टीईटी की परीक्षा में कुछ ही दिन बाकी, जानें किन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT / SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। ‌ आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

PSSSB Answer Key: पीएसएसएसबी ने जारी की आंसर की, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CCL Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक पोर्टल apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।


Source link