RVUNL admit card 2021: परीक्षा 8, 9, 10, 13 और 14 नवंबर को होनी है। एडमिट कार्ड 14 नवंबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
RVUNL admit card 2021: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (आरआरवीपीएनएल) ने अपनी वेबसाइट पर जूनियर असिस्टेंट / कॉमर्शियल असिस्टेंट – II के लिए ऑनलाइन परीक्षा का कॉल लेटर जारी किया। जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे आरआरवीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान राजस्थान की राज्य विद्युत कंपनियों में जूनियर असिस्टेंट / कॉमर्शियल असिस्टेंट- II के पदों को भरने के लिए है। परीक्षा 8, 9, 10, 13 और 14 नवंबर को होनी है। एडमिट कार्ड 14 नवंबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आरआरवीपीएनएल ने राजस्थान की राज्य बिजली कंपनियों जैसे आरवीपीएन, आरवीयूएनएल, जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल और जेडीवीवीएनएल में 900+ जूनियर असिस्टेंट / कमर्शियल असिस्टेंट- II पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। चयनित उम्मीदवारों को 20,800 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो रीजनिंग और मेंटल एबिलिटी से 20 नंबर के 20 सवाल आएंगे। जनरल नॉलेज एंड एव्रीडे साइंस से 60 सवाल आएंगे जो कि 120 नंबर के होंगे। इसमें 45 सवाल राजस्थान की जीके से होंगें जो 90 नंबर के होंगे और 15 सवाल देश दुनिया की जीके से होंगे जोकि 30 नंबर के होंगे। वहीं जनरल हिंदी से 20 नंबर के 20 सवाल आएंगे। जनरल इंग्लिश से 20 नंबर के 20 सवाल आएंगे। मैथ्स से 20 नंबर के 20 सवाल आएंगे। इस तरह पेपर में कुल 140 सवाल आएंगे। पेपर 200 नंबर का होगा। इस पेपर को करने के लिए 2 घंटे मतलब 120 मिनट का समय मिलेगा।
How to Download RVUNL Admit Card 2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको साइट साइड पर MENU मिलेगा उस पर क्लिक करें, इसके बाद वहां आ रहे Departments के लिंक पर क्लिक करें। अब यहां आपको RVUNL पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Home का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
India Post Recruitment 2021: पोस्टमैन, मेल गार्ड्स और एमटीएस के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
होम पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब आपको यहां ‘Download Call Letter for online Exam of Jr. Assistant/Commercial Asstt.-II’ का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
अब यहां जरूरी डिटेल्स डालकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये ibpsonline.ibps.in/rrvpspcjul20/cloea_aug21/login.php?appid=25e6bb2f76b3895f9fb6dec609d779ed है।
Source link