Constable Admit Card 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23500 रुपए से 47650 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

Constable Admit Card 2021: कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने सिविल पुलिस कांस्टेबल (CPC) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpc21.ksp-online.in के माध्यम से KSP Civil Constable Admit Card 2021 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। ‌यह लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को एंड्यूरेंस टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। सभी उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download KSP Constable Admit Card 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpc21.ksp-online.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘My Application’ के टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4: अब आप KSP Civil Constable Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPCL Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 94 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

इस प्रक्रिया के माध्यम से महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल के कुल 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23500 रुपए से 47650 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। कर्नाटक स्टेट पुलिस में सिविल कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 25 मई से 12 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

IOCL Recruitment 2021: इन उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन

कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PUC II या कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


Source link