Sarkari Naukri 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
Sarkari Naukri 2021: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Chhattisgarh Medical Officer Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cghealth.nic.in के माध्यम से 12 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 443 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के लिए 237 पद, अनुसूचित जाति के लिए 69 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 114 पद और ओबीसी कैटेगरी के लिए 23 पद शामिल हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Indian Army Recruitment 2021: इन उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, इस तारीख तक करना होगा आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CG Medical Officer Recruitment 2021 के लिए http://www.cghealth.nic.in या web.cgstate.gov.in/RMO के माध्यम से 12 अक्टूबर 2021 के शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
Source link