WBCHSE West Bengal Board HS 12th Result 2020 Date and Time: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) के छात्रों का काफी समय से अपने अपने परिणाम 2020 का इंतजार है। इस साल करीब 8 लाख छात्रों ने WBCHSE कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनके परिणाम शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 को घोषित हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbchse.nic.in पर लॉग-इन करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर कई बार हेवी ट्रेफिक होने की वजह से साइट डाउन हो जाती है। ऐसे में छात्र घबराए नहीं, थोड़ी देर इंतजार के बाद दोबारा पेज रिफ्रैश कर सकते हैं या थर्ड पार्टी वेबसाइट्स www.wbchse.nic.in, www.indiaresults.com और www.examresults.net पर भी विजिट कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल की तरह परिणाम दोपहर 3.30 बजे घोषित किए जा सकते हैं।

चरण 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org, wbresults.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, WBCHSE Results 2018, West Bengal Higher Secondary Result 2020 का लिंक दिखाई देगा।
चरण 3: अब उस लिंक पर क्लिक करें। West Bengal HS Result 2020, WB Board Class 12 Result 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: अब उस पेज पर जरुरी डिटेल्स डाल दें डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें।
चरण 5: सबमिट करते ही West Bengal HS result 2020 आपके सामने होगा।
चरण 6: अब स्टूडेंट्स चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट जारी होने का अलर्ट पाने के लिए यहां भी रजिसट्रेशन कर सकते हैं।

बता दें कि, पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं बोर्ड या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिणाम की लंबित परीक्षाएं बाद में जुलाई में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोविड -19 महामारी के बढ़ते संक्रमण की वजह से बाद में राज्य सरकार ने बाकी पेपरों को रद्द कर दिया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link