Bengal Violence On Ram Navami: पश्चिम बंगाल में इस बार रामनवमी के त्योहार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पिछले कुछ सालों से लगातार रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर देखने को मिला है, आगजनी से लेकर पथराव तक, सब कुछ हुआ है। इसी वजह से इस बार बड़े व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी, सुरक्षा के कड़े इतंजाम रखे गए थे।
कहां हुआ हमला, क्या है पूरा बवाल?
लेकिन एक बार फिर पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन बवाल हुआ है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, उस वीडियो में दिख रहा है कि एक गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं। बीजेपी के मुताबिक उस गाड़ी में क्योंकि भगवा झंडे थे, ऐसे भी उपद्रवियों ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है यह गाड़ी एक रामनवमी जुलूस से वापस आ रही थी।
सुकांता मजूमदार ने शेयर किया VIDEO
इस बारे में भाजपा नेता और बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने एक पोस्ट भी लिखा है। उस पोस्ट में उन्होंने कहा कि जिस समय रामनवमी का जुलूस वापस लौट रहा था, हिंदू भक्तों पर कोलकाता पार्क के सर्कस 7 पॉइंट एरिया में हमला किया गया, पथराव हुआ और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। यह कोई ऐसे ही हमला नहीं किया गया था, बल्कि टारगेट करके हिंसा हुई। उस समय पुलिस कहां थी? वहीं पर मौजूद थी, लेकिन चुपचाप वो सब कुछ देख रही थी।
नवमी पर जगमगा उठी अयोध्या; 2 लाख दीये प्रज्वलित
मालदा में मुस्लिमों ने शोभा यात्रा पर की पुष्प वर्षा
मजूमदार ने दावा कर दिया है कि अगले साल कोलकाता में इससे भी बड़ा जुलूस निकाला जाएगा। जो पुलिस वाले आज शांति से खड़े होकर देख रहे थे, अगले साल वो खुद पुष्प वर्षा करेंगे। वैसे ऐसा नहीं है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर सिर्फ हिंसा का दौर देखने को मिला हो, मालदा से कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां पर दिख रहा है कि मुस्लिम भाइयों ने शोभा यात्रा निकाल रहे हैं हिंदू भाइयों को मिठाई खिलाई है, उन्हें पानी दिया है। एक स्थानीय दुकानदार ने तो यहां तक कहा था कि वे हमेशा से ही शांति के साथ रहते हैं और आज भी एक परिवार के रूप में जश्न मना रहे हैं।
Source link