WB HS Result 2022 Declared at wbresults.nic.in: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पश्चिम बंगाल 12वीं का परिणाम रविंद्र मिलन मंच में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि, छात्र अपनी मार्कशीट रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद यानी 20 जून 2022 से संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।

West Bengal Board 12th Result 2022: एसएमएस पर भी मिलेगा रिजल्ट
छात्र मोबाइल और एसएमएस पर भी पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट देख सकते हैं। एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को WB12<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 5676750 या 58888 पर भेजना होगा। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

How to check WBCHSE HS 12th Result 2022

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे WB 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रोल नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4: अब आप पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं।

WB HS Result 2022: इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
पश्चिम बंगाल बोर्ड की वेबसाइट के अलावा अन्य कई वेबसाइट पर भी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा। यदि बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होती है तो छात्र इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

  1. wbresults.nic.in
  2. exametc.com
  3. wbchse.nic.in
  4. results.shiksha
  5. indiaresults.com

WBCHSE 12th Result 2022: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बता दें कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा।




Source link