पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक का रिजल्ट बुधवार, 15 जुलाई 2020 को घोषित किया गया। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं। स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष की परीक्षा में लगभग 10.15 लाख छात्र उपस्थित थे जिनमें से कुल 86.34 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो अब तक का सबसे अच्छा पास प्रतिशत रहा है। छात्रों की मार्कशीट 22 जुलाई तक मिल सकती है। सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट 49 कैंप कार्यालयों को भेजी जाएंगी।

उम्मीदवार अपना रिजल्‍ट SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं। छात्रों को अपने मोबाइल पर WB<स्पेस>10 टाइप करना होगा, उसके बाद रोल नंबर और 54242 / 56263/58888 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। उच्चतर माध्यमिक (HS) परीक्षा के रिजल्‍ट उन परीक्षाओं का आयोजन किए बिना घोषित किया गया है जो 2, 6 और 8 जुलाई को होने वाली थीं। बोर्ड ने पहले परीक्षाएं आायोजित करने का फैसला किया था मगर बाद में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। लॉकडाउन के कारण रिजल्‍ट घोषित होने में देरी हुई है।

West Bengal WBBSE Madhyamik Result 2020

Live Blog

West Bengal WBBSE Madhyamik Result 2020:


Source link