Suspense Thriller Movie OTT: सस्पेंस थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है, जिसे छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई देखना पसंद करता है। इस जॉनर की ढेरों फिल्में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखने को मिल जाएंगी। हालांकि, जब फिल्म देखने जाओ तो समझ नहीं आता कि कौन-सी मूवी देखी जाए और कौन-सी नहीं। ऐसे में अब हम आपको साउथ की एक ऐसी बेहतरीन फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको कूट-कूटकर सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिलने वाला है। इसकी कहानी आपको बोर नहीं होने देगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मूवी का नाम क्या है और इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।
मजेदार है साउथ की ये मूवी
जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘इवारू’ है। इस मूवी को हिंदी फिल्म ‘बदला’ से प्रेरित होकर बनाया गया है। साउथ की इस मूवी का निर्देशन वेकेंट रामजी ने किया, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अदिवी शेष, नवीन चंद्र, रेजिना कैसांद्रा और मुरली शर्मा समेत कई स्टार्स नजर आए। बता दें कि यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सस्पेंस का डोज भी दर्शकों को भर-भर कर मिलने वाला है। जब इस मूवी को लोगों ने देखा, तो उन्होंने इसकी खूब तारीफ की थी। बता दें कि इसका रीमेक तेलुगू और कन्नड़ दोनों में बन चुका है।
क्या है ‘इवारू’ फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘इवारू’ की कहानी की बात करें, तो इसमें आपको एक ऐसी लड़की की कहानी देखने को मिलती है, जिसकी लाइफ तब बदल जाती है, जब उसके साथ हैवानियत होती है। दरअसल, समीरा महा नाम की एक लड़की की लाइफ अच्छी खासी चल रही होती है, लेकिन एक दिन उसके साथ हैवानियत हो जाती है और वह खुद को बचाने के लिए आरोपी की गोली मारकर हत्या कर देती हैं।
इसके बाद कहानी तब मोड़ लेती है, जब उस लड़की पर आत्मरक्षा का मामला दर्ज होता है। फिर इसमें सब-इंपेक्टर विक्रम वासुदेव की एंट्री होती है, जो इस मामले की जांच कर रहे होते हैं। इसके बाद उन्हें लड़की पर शक होता है और इंपेक्टर उसे सब सच बताने के लिए कहते हैं। हालांकि, लड़की यही दावा करती है कि उसके साथ जबरदस्ती हुई थी। फिर फिल्म में जो देखने को मिलता है वह आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं ये मूवी?
ऐसे में अगर आप इस मूवी को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आईएमडीबी पर इस मूवी 8.1 की रेटिंग मिली हुई है।
सेक्स क्लीनिक या फर्टिलिटी सेंटर? Vikram Bhatt की ‘तुमको मेरी कसम’ करती है समाज की सोच पर चोट, जानिए कैसी है अनुपम खेर-अदा शर्मा की फिल्म
Source link