Waqf Bill in Lok Sabha: देश की सियासत के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी। इसको लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सदन में टकराव होने की उम्मीद है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए 8-8 घंटे आवंटित किए गए हैं।

बीजेपी के लिए खास बात यह है कि जेडीयू से लेकर टीडीपी और एलजेपी समेत गठबंधन की सभी पार्टियों ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी किया है और आज पूरे दिन सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहने को कहा है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के तहत आने वाले विपक्षी दलों ने वक्त वक्फ बिल को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

वक्फ बिल पर क्या है विपक्ष की तैयारी?

वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दलों की तैयारी की बात करें तो विपक्ष का कहना है कि वह बहस और वोटिंग में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इसके चलते अनुमान है कि लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर काफी हंगामा भी हो सकता है। संसद में आने वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की बैठक सुबह 09:30 बजे होगी। इसमें सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

लोकसभा में चर्चा के लिए BJP को सबसे ज्यादा समय

वक्फ बिल को लेकर चर्चा के समय की बात करें तो आज लोकसभा में दोपहर 12:00 बजे या बिल पेश होगा जिसके बाद चर्चा शुरू हो जाएगी। इस बिल के लिए कुल 8 घंटे की चर्चा का समय तय किया गया है। इसमें से एनडीए को 440 घंटे दिए हैं, जबकि विपक्षी दलों को 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया गया है। हालांकि जरूरत के हिसाब से स्पीकर ओम बिरला समय बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकते हैं।




Source link