VITEEE Result 2020: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology, VIT) आज BTech प्रोग्राम में प्रवेश के लिए VITEEE 2020 परिणाम घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल वीआईटीईईई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे अब आधिकारिक वेबसाइट www.vit.ac.in या https://viteee.vit.ac.in for admissions पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोर्ड दर्ज करना होगा। वेरिफिकेशन कोड छात्रों के मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा। रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र रैंक लिस्ट भी चेक कर सकते हैं। रैंक सूची मेरिट में उम्मीदवारों के नाम दिए गए होंगे। रैंक लिस्ट के आधार पर ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होगी। क्वालिफाई होने वाले छात्र, VIT, चेन्नई, अमरावती (आंध्र प्रदेश) और भोपाल (मध्य प्रदेश) में VIT समूह संस्थानों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेते हैं।
VITEEE 2020 परिणाम कैसे चेक करें: VIT की आधिकारिक वेबसाइट – vit.ac.in पर जाएं। होमपेज पर BTech programmes रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब लॉग इन करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोर्ड दर्ज करना होगा। वेरिफिकेशन कोड छात्रों के मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा। परिणाम और रैंक लिस्ट खुल जाएगी।
VITEEE 2020 परिणाम और Rank List देखने के बाद:
चरण: 1 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
चरण: 2 वेबसाइट पर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
चरण: 3 अपने पसंदीदा कोर्स / कैम्पस / कैटेगरी के ऑप्शन को चुनें।
चरण: 4 समय सीमा से पहले एडिट यानी ठीक करने का मौका है।
चरण: 5 चुने गए कोर्स / कैम्पस / कैटेगरी की जांच करें।
चरण: 6 सीट आवंटन आपकी रैंक और आपकी पसंद के आधार पर होगा।
ध्यान दें: वीईटी की ओर सलाह दी गई है कि, प्रवेश केवल ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होता है। हमारे पास एजेंट / दलाल / परामर्शदाता नहीं हैं। फर्जी वेबसाइटों और एसएमएस से सावधान रहें। अपने लॉगइन क्रेडेंशियल को सुरक्षित रखना आपकी एकमात्र जिम्मेदारी है। सभी सीट अलॉटमेंट, रैंक के आधार पर होगी। उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट के लिए सभी संभव विकल्प देने की सलाह दी जाती है।
बता दें कि VITEEE 2020 पहले 29 जुलाई और 2 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था। इस साल COVID-19 महामारी के कारण VITEEE परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यह उनकी कक्षा 12वीं की परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के समय, उन्हें सत्यापन के लिए अपने दस्तावेज ले जाने होंगे और अपनी सीटों को तय करने के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link