RSMSSB Recruitment 2021: आवेदन करने में अगर किसी तरह की समस्या आ रही है, तो हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 पर संपर्क किया जा सकता है।

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) की सीधी भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 76 है। ज्यादा जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। लेकिन अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले अपनी SSO ID बना लें। इसके बिना आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है। आवेदन करने में अगर किसी तरह की समस्या आ रही है, तो हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 पर संपर्क किया जा सकता है।

क्या हैं भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें-

आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 2 दिसंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 दिसंबर
भर्ती परीक्षा का आयोजन- 13 फरवरी

कौन कर सकता है आवेदन-

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में ग्रेजुएशन अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र कार्यालय या राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में काम करने का 3 साल का अनुभव रखता हो। हालांकि इन पदों के लिए पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा कर चुके लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

क्या होनी चाहिए आयु सीमा-

उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। आयु की गणना एक जनवरी 2022 तक होगी।

क्या है चयन प्रक्रिया-

कैंडीडेट का चयन RSMSSB भर्ती लिखित परीक्षा और दस्तावेज के सत्यापन के आधार पर होगा। जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए, बीसी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 250 रुपए है।

भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।


Source link