आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in का इस्तेमाल करें। आवेदन 3 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर है।

IBPS SO Recruitment 2021: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने 1828 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

दरअसल आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के लिए जॉब नोटिफिकेशन निकाला है। आवेदन 3 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर है।

यानी अगर आज (20 नवंबर) से कैलकुलेट करें तो आवेदन के लिए केवल 3 दिन बचे हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in का इस्तेमाल करें।

इस जॉब नोटिफिकेशन के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। अगर आप आईटी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

वहीं अगर आप एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास एग्रीकल्चर फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

वहीं जो लोग राजभाषा अधिकारी के पद पर आवेदन कर रहे हैं, उनके पास हिंदी विषय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश विषय भी आवेदक के पास एक सब्जेक्ट के रूप में होना चाहिए।

जो लोग लॉ ऑफिसर के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास 3 या 5 साल की एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 साल से ज्यादा और 30 साल से कम होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना एक नवंबर 2021 के आधार पर होगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। कैंडीडेट्स का चयन प्री, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा।


Source link