UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, परिणाम जारी करने की तारीख अभी नहीं घोषित की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UPTET Result 25 मार्च या फिर इस हफ्ते के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा राज्य भर में 23 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 21,65,179 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से प्राइमरी लेवल के लिए 10,73,302 उम्मीदवार और अपर प्राइमरी लेवल के लिए 7,48,810 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए राज्य में 4,265 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए थे।
इससे पहले पेपर लीक होने की वजह से यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद 23 जनवरी 2022 को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। वहीं, इस परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को और फाइनल आंसर की 23 फरवरी को जारी किया जाना था लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की वजह से परिणाम घोषित करने में देरी हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा। यह आंसर की प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। यूपीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की जनवरी 2022 में जारी कर दी गई थी। UPTET Result 2021 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
Source link