UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment Exam Result 2020: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Bhesijik) रिक्तियों के पद के लिए भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा 24 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे UPSSC की आधिकारिक वेबसाइट upssc.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम और कटऑफ अंक देख सकते हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए गए शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Bhesijik) सामान्य भर्ती परीक्षा -02-परीक्षा / 2019 के माध्यम से कुल 420 वैकेंसी भरी जानी हैं। उम्मीदवार होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए विज्ञापन संख्या 02- परीक्षा / 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अपना परिणाम देख सकते हैं।

UPSSSC होम्योपैथिक फार्मासिस्ट रिजल्ट 2020: जानिए कैसे करें डाउनलोड

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, न्यूज और अलर्ट सेक्शन में देखें।
चरण 3: होम पेज पर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट Bhesijik सामान्य भर्ती प्रतियोगी परीक्षा -02-परीक्षा / 2019 के लिए लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: आपको रिजल्ट की पीडीएफ मिल जाएगी।
चरण 5: उम्मीदवार, रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रखें।

बता दें कि, आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (Bhesijik) जनरल भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का विवरण जारी करेगा। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए डिटेल कैटेगरी वाइस कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।

आयोग की ओर से जारी एग्जाम रिजल्ट के मुताबिक सामान्य कैटेगरी के 183, अनुसूचित जाति (SC) 79, अनुसूचित जनजाति (ST) 2, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 115 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 41 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के आधार पर क्वालीफाई घोषित किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link