UPSSSC Recruitment 2022: राज्य के विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर की जाने वाली नियुक्तियों के लिए UPSSSC परीक्षा आयोजित करवाता है।

UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अगले महीने (अप्रैल) से 40 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग के पास रिक्त पदों की जानकारी भेजी गई है।

जल्द ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। इस भर्ती के तहत लेखपाल के 8085, आईटीआई अनुदेशक के 2504, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500, एएनएम के 9212, प्रयोगशाला सहायक के 1200, कनिष्ठ सहायक के 2000, ईओ व जेई के 2200, रोडवेज के 1500 और सिंचाई विभाग के 800 रिक्त पद भरे जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य के विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर की जाने वाली नियुक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है। इसका गठन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम 2014 के तहत हुआ था।

UPSSSC Recruitment 2022: किस तरह किया जा सकेगा आवेदन

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 3- जिस नौकरी के लिए आवेदन करना है, उसे सिलेक्ट करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।




Source link