UPSSSC Recruitment 2016 Typing Test Date 2020: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2016 के अगले चरण की प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण टाइपिंग टेस्ट 2020 की तारीख जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में क्वॉलिफाई हुए हैं, उन्हें अब टाइपिंग टेस्ट में शामिस होना होगा। कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक सामान्य चयन भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा 18 से 26 मार्च तक आयोजित होगा, इसकी सूचना आयोग के परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्र ने जारी की है। टाइपिंग टेस्ट की तारीख और बाकी जरूरी जानने के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
दरअसल, यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के 536 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 4,264 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। हर एक शिफ्ट में 300-300 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
बता दें कि, यूपीएसएसएससी द्वारा अभी तक जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2016 के टाइपिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं। एडमिट कार्ड जल्द ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। जिसमें टाइपिंग टेस्ट की तारीख, सेंटर, समय और बाकी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।
दूसरी ओर, UPSSSC ने फारेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड की ऑब्जेक्शन लिस्ट भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। ऑब्जेक्शन लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं उनके एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो से संबंधित मानक में कुछ त्रुटि रह गई है, जिसके लिए फोटो री-अपलोड करने के लिए आयोग ने एक अवसर प्रदान किया है। यानी जिन अभ्यर्थियों के नाम इस लिस्ट में है वे अपने नाम और रजिस्ट्रेशन के सामने दी गई त्रुटि को ठीक करके पुनः अपनी फोटो लगाएं। त्रुटियों में संशोधन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link