UPSSSC Junior Assistant Final Result 2016: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

UPSSSC Final Result 2016: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 31 मई 2019 को आयोजित की गई थी। वहीं, टाइपिंग टेस्ट 13 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक हुआ था। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। ‌

How to check UPSSSC Combined Junior Assistant Final Result 2016

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘विज्ञापन संख्या-26-परीक्षा/2016, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक (सा0च0) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2016(।।) का चयन परिणाम’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने UPSSSC Junior Assistant Result 2016 का पीडीएफ खुल जाएगा।

स्टेप 4: सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UPSSSC Junior Assistant Result 2016: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट के कुल 548 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 298 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 104 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 136 पद शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।




Source link