UPSESSB Hindi Lecturer Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने हिन्दी के 194 प्रवक्ता के लिए मेरिट, कटऑफ और पैनल घोषित कर दिया। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 1 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी।

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया गया था। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का संस्थान आवंटन बोर्ड द्वारा बाद में किया जाएगा।

How to check UPSESSB Hindi Lecturer Final Result

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाएं।
स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद PGT HINDI लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने इससे पहले संस्कृत TGT और PGT भर्ती परीक्षा 2016 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर चुका है। UPSESSB संस्कृत PGT परीक्षा 1 और 2 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी, जबकि संस्कृत TGT परीक्षा 8 और 9 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 संस्कृत के 587 और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 संस्कृत के 141 पदों का पैनल, मेरिट और कटऑफ जारी किया है। संस्कृत के 587 पदों में 552 पुरुष व 35 महिला हैं। प्रवक्ता के 141 पदों में से 125 पुरुष व 16 महिला हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link