UPSEE 2020 Counselling: डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने सोमवार को UPSEE 2020 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिन उम्मीदवारों ने UPSEE 2020 क्वालिफाई की है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग के पहले दौर की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर को समाप्त होगी। सीट अलॉटमेंट के छह राउंड होंगे और काउंसलिंग प्रक्रिया 05 दिसंबर तक जारी रहेगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 20 से 24 अक्टूबर तक होगी और सीट अलॉटमेंट का 1 राउंड 26 अक्टूबर को होगा।
दूसरी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 नवंबर को और तीसरी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 नवंबर को घोषित किया जाएगा। चौथा, पांचवां और छठा एलॉटमेंट रिजल्ट क्रमश: 18, 30 और 5 दिसंबर को होगा। रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान, डॉक्यूमेंट अपलोड- 19 अक्टूबर 2020 15:00 से 22 अक्टूबर 2020 23:59 बजे तक होगा।
UPSEE 2020 Counselling: ये है पूरा शिड्यूल
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 20 अक्टूबर 2020 10:00 बजे से 24 अक्टूबर 2020 23:59 बजे तक
चॉइस लॉकिंग – 20 अक्टूबर 2020 10:00 से 26 अक्टूबर 2020 10:00 बजे तक
प्रश्न का उत्तर – 20 अक्टूबर 2020 10:00 बजे से 24 अक्टूबर 2020 11:00 बजे तक
सीट अलॉटमेंट – 26 अक्टूबर 2020 तक
ऑनलाइन विलिंगनेस (फ्रीज/ फ्लोट) — 26 अक्टूबर 2020 से 29 अक्टूबर 2020 23:59 बजे तक
सीट कन्फर्मेशन का भुगतान — 26 अक्टूबर 2020 से 29 अक्टूबर 2020 23:59 बजे तक
यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPSEE), उत्तर प्रदेश भर में 755 इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन का एग्जाम है। इस साल 1,35,793 सीटों पर एडमिशन होंगे, जिसमें BTech के लिए 73,151, B Pharma में 24,523, MBA में 25,562 शामिल हैं। कुल 93.09% उम्मीदवारों ने बी टेक में, बी फार्मा में 80.99%, बी आर्क में 98.97%, एमबीए में 99.10% और एमसीए में 99.46% छात्रों ने परीक्षा पास की है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link