UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा, 2021 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। इसमें दिल्ली की श्रुति शर्मा ने पहसा स्थान हासिल किया है। अपनी इस सफलता पर उन्हेंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा पास करने को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त थीं, लेकिन पहला स्थान हासिल करने पर उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रुति शर्मा ने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। जामिया आरसीए से सिविल सेवा की तैयारी कर रही श्रुति सहित कुल 23 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। बता दें कि श्रुति भारतीय प्रशासनिक सेवा, आईएएस में शामिल होकर देश सेवा करना चाहती हैं।
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
श्रुति शर्मा ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्हें पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा कि घंटे गिनना जरूरी नहीं है, पैटर्न बनाकर पढ़ाई करने की जरूरत है।
कौन हैं श्रुति शर्मा?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा इतिहास की छात्रा हैं। श्रुति शर्मा ने दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने सरदार पटेल विद्यालय से कक्षा 12वीं पास की। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एमए इतिहास में दाखिला लिया। हालांकि, वह इसे पूरा नहीं कर सकीं।
टॉप 10 की लिस्ट
इस परीक्षा में श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रहीं है, जबकि अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला ने तीसरा स्तान हासिल किया है। वहीं, चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा, पांचवें पर उत्कर्ष द्विवेदी, छठे स्थान पर यक्ष चौधरी, सातवें स्थान पर सम्यक एस जैनी, आठवे पर इशिता राठी, 9वें पर प्रीतम कुमार और 10वां स्तान हरकीरत सिंह रंधावा ने हासिल किया है।
Source link