UPSC: अंकित ने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा के दूसरे प्रयास में 31वीं रैंक के साथ टॉप किया था।
UPSC: सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों लोग आईएएस अधिकारी बनने का सपना लिए इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन केवल कुछ ही उम्मीदवार अपने सपने को हकीकत में बदल पाते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं अंकित पन्नू जिन्होंने पहले प्रयास में ही यह कठिन परीक्षा पास तो कर ली लेकिन मनचाही रैंक न मिलने के कारण उन्होंने दोबारा प्रयास किया और इस बार सफलता का मुकाम हासिल कर ही लिया। आइए जानते हैं अंकित पन्नू के बारे में।
अंकित पन्नू दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शालीमार बाग के मॉडर्न पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। ग्रेजुएशन के दौरान ही अंकित ने यह तय कर लिया था कि वह सिविल सेवा परीक्षा पास कर एक आईएएस अधिकारी बनेंगे। इंजीनियरिंग के तीसरे साल में ही उन्होंने पढ़ाई शुरू कर दी थी और ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उनकी तैयारी ज़ोरों पर थी।
UPSC: विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ अभिषेक ने ऐसे पाई यूपीएससी एग्जाम में 10वीं रैंक
अंकित ने सही स्ट्रैटजी और कठिन परिश्रम के चलते साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में ही 444वीं रैंक प्राप्त की थी। यह कोई मामूली सफलता नहीं थी लेकिन फिर भी अंकित ने दोबारा यूपीएससी परीक्षा देने की ठान ली थी क्योंकि आईएएस अधिकारी बनने के सपने से वह कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। उन्होंने पहले प्रयास में मिली कामयाबी से खुद को प्रोत्साहित किया लेकिन साथ ही अपनी गलतियों को पहचान कर उसमें सुधार भी ज़रूर किया। इसी जुनून के चलते उन्होंने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा के दूसरे प्रयास में 31वीं रैंक के साथ टॉप किया था।
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बेहद धैर्य और सकारात्मक रहने की ज़रूरत होती है। अंकित का भी यही मानना है कि परीक्षा की तैयारी के दौरान नेगेटिव लोगो से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और इसके साथ ही अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए। पढ़ाई के लिए अंकित का कहना है कि सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से पढ़ना और समझना चाहिए। इसके बाद टॉपिक के अनुसार एक टाइम टेबल बना लें और नियमित रूप से पढ़ाई करें। अगर कोई पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर सकता है तो हम भी सही रणनीति और मेहनत के साथ यह परीक्षा निश्चित रूप से पास कर सकते हैं।
Source link