UPSC EPFO Result 2021: ईपीएफओ परीक्षा पहले 9 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
UPSC EPFO Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ एग्जाम 2020 के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं। आयोग ने यह एग्जाम 5 सितंबर, 2021 को आयोजित किया था। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था वे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस एग्जाम में लगभग 1337 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
ईपीएफओ परीक्षा पहले 9 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब विस्तृत आवेदन पत्र (DDF) भरना होगा जो वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कैंडिडेट्स को डीएएफ जमा करने की अंतिम तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।
2,000 से अधिक पदों पर हो रही है भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
UPSC EPFO Result 2021: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गये लिंक ‘Written Result – 421 Posts of Enforcement Officer – Accounts Officer, EPFO’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने UPSC EPFO Result 2021 की पीडीएफ होगी।
स्टेप 4: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इन पदों पर निकलीं नौकरी, सैलरी 7th Pay Commission के मुताबिक 1.68 लाख रुपए महीने तक
लिखित परीक्षा में लगभग 1337 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर UPSC EO AO PDF में है, उन्हें निर्धारित तिथि समय पर इंटरव्यू में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), और श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी या अकाउंट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। यह भर्ती अभियान 421 पदों पर भर्ती के लिए हो रहा है।
Source link