UPSC Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों के यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2020 के नंबर जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइटupsc.gov.in के माध्यम से अपने संबंधित नंबर देख सकते हैं। टॉप 5 उम्मीदवारों के नंबर यहां हैं- टॉपर शुभम कुमार ने 1054 नंबर प्राप्त किए, AIR दूसरे टॉपर और महिला उम्मीदवारों में टॉपर जागृति अवस्थी ने 1052 नंबर प्राप्त किए और तीसरी टॉपर अंकिता जैन ने 1051 नंबर प्राप्त किए। यश जालुका ने 1046 नंबर और ओबीसी कैटेगरी की ममता यादव ने 1042 नंबर हासिल किए हैं।

इस साल जनरल कैटेगरी के लिए प्रीलिम्स कट-ऑफ नंबर 92.51 था, मुख्य परीक्षा के लिए यह 736 था और फाइनल के लिए यह 944 था। कट-ऑफ नंबर की डिटेल्स आयोग द्वारा 28 सितंबर, 2021 को जारी किया की गई थीं। कट-ऑफ नंबर केवल जीएस पेपर- I के आधार पर तैयार किए गए थे। जीएस पेपर- II 33 फीसदी नंबरों के साथ अर्हक प्रकृति का था।

सिविल सेवा का रिजल्ट 24 सितंबर को घोषित किया गया था और नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। कुल 151 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम रखी गई है। इस साल रिजल्ट में सही लिंग संतुलन है क्योंकि टॉप 20 की लिस्ट में पुरुष-महिला अनुपात बराबर है। 10 उम्मीदवार पुरुष हैं और 10 उम्मीदवार महिलाएं हैं। अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। यूपीएससी में इस साल सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट येhttps://www.upsc.gov.in/sites/default/files/MksRcdCndts-CSM-2020-280921A.pdf है।

Police Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 35 हज़ार रुपए तक मिलेगा वेतन

इन स्टेप से चेक करें सिविल सेवा परीक्षा 2020 की कटऑफ लिस्ट
कटऑफ लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध एग्जामिनेशन सेक्शन में सिविल सर्विस एग्जाम 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां कटऑफ लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। उम्मीदवार कटेगरी के अनुसार, कटऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं।

SSC CHSL Result: आयोग ने बताया इस तारीख को आएगा CHSL 2018 Final Result, 2019 टायर 2 का रिजल्ट


Source link