UPSC Latest Notification, UPSC CSE Prelims, UPSC Notification 2022: इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए।

UPSC Notification 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC CSE 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 22 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से 861 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह प्रिलिमनरी परीक्षा 5 जून 2022 को अगरतला, आगरा, अलीगढ़, भोपाल, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गया, गोरखपुर, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, शिमला, सूरत, उदयपुर और विशाखापट्टनम सहित देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

सभी योग्य उम्मीदवार UPSC Civil Services Exam 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 22 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। हालांकि, महिला, एससी / एसटी और पीडब्लूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। ‌अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link