यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपीएससी सीएपीएफ ( UPSC CAPF) 2021 को 8 अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित कराने का फैसला लिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएपीएफ 2021 लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह यूपीएससी सीएपीएफ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न यहां पर देख सकते हैं।‌

जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएपीएफ के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उन्हें सीएपीएफ का एडमिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिज़िकल एबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। बता दें की यूपीएससी सीएपीएफ पाठ्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में दो पेपर देना होगा।

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की बात करें तो पेपर 1 में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर में 250 नंबर के 200 सवाल होते हैं, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। इसके अलावा हर गलत जवाब पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है।
पेपर 2 की बात करें तो इसमें जनरल स्टडीज, इंग्लिश लैंग्वेज, कॉम्प्रिहेंशन और एस्से से डिस्क्रिप्टिव सवाल पूछे जाते हैं। इसमें 200 नंबर के 6 सवाल होते हैं, जिसके लिए 3 घंटे का समय मिलता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को 150 नंबर का इंटरव्यू देना होता है।

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेस में असम राइफल्स (AR), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), इंडो- तिब्बेटन बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) में भर्ती के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित कराई जाती है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link