यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) एग्जाम (I) और (II) का रिजल्ट जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर जारी कर सकता है। यूपीएससी एनडीए एग्जाम देश के विभिन्न केंद्रों पर 18 अप्रैल 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बता दें कि यूपीएससी द्वारा एनडीए एग्जा़म साल में दो बार आयोजित कराया जाता है। यह एक नेशनल लेवल एग्जा़म होता है। जिसके माध्यम से एनडीए के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग और इंडियन नेवल एकेडमी कोर्सेज में भर्ती की जाती है।
यूपीएससी ट्रेंड के अनुसार, आमतौर पर एनडीए (I) का रिज़ल्ट, एग्जा़म होने के एक महीने के अंदर घोषित कर दिया जाता है। गौरतलब है कि इस साल बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए एनडीए रिज़ल्ट जारी होने में देरी की आशंका है। हालांकि, रिज़ल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। इस एग्जा़म के लिए 30 दिसंबर 2020 से लेकर 19 जनवरी 2021 तक आवेदन मांगे गए थे। वहीं, एग्जा़म का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया गया था।यूपीएससी एनडीए पेपर में मैथ्स से 120 और जनरल एबिलिटी टेस्ट से 150 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे।
यूपीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों की नाम और रोल नंबर के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाएगी। अब जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक लिखित एग्जा़म पास करेंगे, उन्हें सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ( SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को रिज़ल्ट की घोषणा के दो हफ्ते के अंदर इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर इंटरव्यू की तारीख और सेंटर से जुड़ी जानकारी भेजी जाएगी।
इसके बाद उम्मीदवारों का इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट होगा, जहां एनडीए की आर्मी/नेवी विंग और इंडियन नेवल एकेडमी की 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के उम्मीदवारों का ‘ऑफिसर्स पोटेंशियलिटी’ के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलावा एयर फोर्स के उम्मीदवारों को ‘कंप्यूटराइज़्ड पायलट सेलेक्शन सिस्टम’ (CPSS) भी क्वालीफाई करना होगा।
यूपीएससी एनडीए एग्जा़म के कटऑफ की बात करें तो साल 2020 में लिखित परीक्षा का कट ऑफ 900 में से 355 नंबर था, जबकि 2019 में 342 नंबर और 2018 में 338 नंबर पर गया था। वहीं, इस साल यह कट ऑफ 350-360 नंबर के बीच होने की उम्मीद है। यूपीएससी एनडीए 2021 का नोटिफिकेशन 147वें कोर्स और 109वें इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स में एडमिशन के लिए जारी किया गया था। यह कोर्स 2 जनवरी 2022 से शुरू हो रहे हैं। यूपीएससी एनडीए रिज़ल्ट 2021 पर अधिक अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link