UPSC: लखनऊ के रहने वाले दिव्यांशु की यूपीएससी सीएसई 2020 इंटरव्यू की तैयारी जोरों पर थी, जब जून 2020 में उनके पिता COVID-19 की लड़ाई हार गए थे।

UPSC: अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए लोगो को अक्सर बाधाओं को पार करना पड़ता है। 25 वर्षीय दिव्यांशु निगम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने इस साल जून में अपने पिता को कोरोना की वजह से खो दिया। इस अपूरणीय क्षति के बावजूद, दिव्यांशु मजबूती से अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते रहे।

लखनऊ के रहने वाले दिव्यांशु की यूपीएससी सीएसई 2020 इंटरव्यू की तैयारी जोरों पर थी, जब जून 2020 में उनके पिता COVID-19 की लड़ाई हार गए थे। ऐसे में दिव्यांशु ने अपना संयम बनाए रखा और तय किया कि वे इंटरव्यू की तैयारी पर ध्यान देंगे।

दिव्यांशु ने बिट्स पिलानी गोवा से केमिकल इंजीनियरिंग से बी.टेक किया है। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सर्विस का एग्जाम पास किया। इस एग्जाम में उनको 44वीं रैंक प्राप्त हुई। इससे पहले उन्होंने पिछले दो प्रयासों में प्रीलिम्स क्लियर किया था, लेकिन आगे नहीं बढ़ सके। दिव्यांशु अपने पिता को अपना आइडल मानते थे उनके पिता इंडियन फारेस्ट सर्विस में थे।

UPSC: बिहार के सुमित कुमार तीसरे प्रयास में बने आईएएस अधिकारी, तैयारी के लिए देते हैं यह महत्वपूर्ण सलाह

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिदिन लगभग 8 घंटे लगातार पढ़ाई करनी चाहिए। साथ ही आपकी पढ़ाई यूपीएससी सिलेबस के अनुसार होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सही गाइडेंस मिले तो उम्मीदवार आसानी से इस एग्जाम को पास कर सकते हैं। उन्होंने तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी की अपने आप को मोटिवेट रखें। साथ ही उम्मीदवार प्री एग्जाम से ज्यादा मेन एग्जाम पर फोकस करें और राइटिंग प्रैक्टिस करते रहें।

UPSC: पहले प्रयास में IPS और दूसरे प्रयास में ही बनें IAS, योगेश पाटिल ने ऐसे पाई कामयाबी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सितंबर महिने में सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 के लिए अंतिम परिणाम घोषित किये थे। घोषित परिणामों में शुभम कुमार ने AIR 1 हासिल किया है, उसके बाद AIR 2 पर जागृति अवस्थी और तीसरे स्थान पर अंकिता जैन थीं।


Source link