UPSC IES / ISS Final Result 2019, Sarkari Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Economic Service, IES / Indian Statistical Service, ISS) का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए हैं, जिसमें आईईएस भर्ती के लिए कुल 32 उम्मीदवार और 32 उम्मीदवारों ने भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) के लिए क्वालीफाई किया है।

UPSC IES / ISS Recruitment Final Result 2019: जानिए कैसे चेक करें अपना फाइनल रिजल्ट
चरण-1: IES / ISS फाइनल रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं।
चरण-2: होम पेज पर ‘What’s New’ के सेक्शन में जाएं।
चरण-3: यहां ‘Final Result: Indian Economic Service and Indian Statistical Service Examination, 2019‘ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-4: एक नया पेज खुलेगा, यहां ‘Document’ पर क्लिक करें
चरण-5: अब निर्देश पढ़ें और अपना रोल नंबर चेक करें।
चरण-6: भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।

यूपीएससी ने अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी किए हैं। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 6 उम्मीदवारों को आईईएस में फाइनल सिलेक्शन किया गया है जबकि आईएसएस में 11 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है। इन उम्मीदवारों की अनंतिमता 10 जनवरी, 2020 से तीन महीनों के लिए वैध रहेगी। हालांकि, अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक कि अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स को यूपीएससी द्वारा सत्यापित नहीं किया जाता है।

बता दें कि, भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service, IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा ( Indian Statistical Service, ISS) की लिखित परीक्षा जिसके लिए परिणाम 28 जून से 30 जून 2019 तक जारी किए गए थे, उसके बाद इंटरव्यू फॉर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 में आयोजित किया गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link