UPSC Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जियो साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रिलिमनरी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने UPSC Geo Scientist Exam 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आयोग द्वारा यह परीक्षा देशभर में 20 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा 25 जून और 26 जून 2022 को आयोजित की जाएगी। UPSC Geo Scientist Mains Exam 2022 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 हफ्ते पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

How to download UPSC Geo Scientist Preliminary Exam Result 2022

सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2 इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Written Result: Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 192 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए के 100 पद, जियोफिजिसिस्ट ग्रुप ए के 50 पद, केमिस्ट ग्रुप ए के 20 पद और साइंटिस्ट ग्रुप ए के 22 पद शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link