UPSC Exam Calendar 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020-21 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। 2020 में जारी होने वाली अधिसूचना में 07 अक्टूबर को संयुक्त भू-वैज्ञानिक 2021, 29 अक्टूबर को CDS Exam 2021 और 2 दिसंबर को CISF AC 2021 नोटिफिकेशन शामिल हैं और उसके बाद UPSC NDA NA के लिए नोटिफिकेशन 30 दिसंबर को जारी होना है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 की अधिसूचना फरवरी में जारी होगी और परीक्षा 27 जून, 2021 को आयोजित की जाएगी। UPSC IES, ISS 2021 परीक्षा 16 जुलाई को होगी और संयुक्त भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

इस बीच, 2020 की कई परीक्षाएं अभी भी लंबित हैं। उदाहरण के लिए, सिविल सेवा मेन्‍स परीक्षा 08 से 17 जनवरी, 2021 को आयोजित की जानी है। डीटेल्‍ड कैलेंडर upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News AppOnline game में रुचि है तो यहां क्‍लिक कर सकते हैं।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link